नई दिल्ली: स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक नए वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. वीडियो में, साध्वी प्रज्ञा हिंदुओं से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म का बहिष्कार करने की अपील करती दिखाई दे रही हैं. फिल्म को लेकर विवाद गाने ‘बेशरम रंग’ की रिलीज के बाद से शुरू हुआ है.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर के वीडियो को रीपोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने हिंदी में लिखा, ‘आतंक आरोपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर बेरोजगार वाली वाइब्स क्यों दे रही हैं? क्या भोपाल की जनता के सारे मुद्दे निपट गए हैं क्या? काफी फारिग लग रही हैं मैडम.’
वीडियो में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर फिल्म के टाइटल से अनजान नजर आ रही हैं. हालांकि, उन्होंने ‘बेशरम रंग’ का उल्लेख किया और कहा, ‘मैं हिंदुओं से अपील करती हूं, उनकी कोई फिल्म न देखें.’ इससे पहले, स्वरा कुछ अन्य बॉलीवुड हस्तियों के साथ ‘पठान’ के समर्थन में सामने आई थीं. गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरा हुआ है.

(फोटो साभार: Twitter)
गाने में शाहरुख और दीपिका पादुकोण स्पेन में डांस लगाते दिखाई रहे हैं. इसे कुमार ने लिखा है, जबकि संगीत विशाल-शेखर ने दिया है. वैभवी मर्चेंट ने गाने को कोरियोग्राफ किया है. गाने में भगवा बिकनी सहित दीपिका के पहनावे पर कई आपत्तियों के साथ बहिष्कार की शुरुआत हुई.
ये भी पढ़ें: Avatar के आगे कुछ नहीं है RRR और KGF 2 का कलेक्शन, ये हैं दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दायर कर ‘बेशरम रंग’ में हिंदुओं की ‘धार्मिक भावनाओं को आहत करने’ के आरोप में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई. ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इसमें शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी हैं. फिल्म जनवरी में रिलीज होगी और चार साल बाद शाहरुख की फिल्मों में वापसी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, MP Pragya Thakur, Pathan film, Shah rukh khan, Swara Bhaskar
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 22:10 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com