
ANI
मंदमरी सर्कल के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा, शिवय्या और उनकी पत्नी पद्मा तेलंगाना के मंदमरी मंडल के वेंकटपुर में घर में रह रहे थे। पद्मा की भतीजी मौनिका, दो बेटियों और एक महिला, जिसका नाम शांतैया है, दो दिन बाद उनके साथ शामिल हुईं।
तेलंगाना के मंचर्याला जिले में शनिवार को एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह सदस्य जिंदा जल गए। हादसे में घर के मालिक शिवय्या (50), उनकी पत्नी पद्मा (45), पद्मा की बड़ी बहन की बेटी मौनिका (23) और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई।
मंदमरी सर्कल के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा, शिवय्या और उनकी पत्नी पद्मा तेलंगाना के मंदमरी मंडल के वेंकटपुर में घर में रह रहे थे। पद्मा की भतीजी मौनिका, दो बेटियों और एक महिला, जिसका नाम शांतैया है, दो दिन बाद उनके साथ शामिल हुईं।
प्रमोद कुमार ने आगे कहा कि “पड़ोसियों ने रात 12:00 बजे से 12:30 बजे के बीच उनके घर में भीषण आग की लपटें देखीं। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों और फिर पुलिस को दी। जब तक हम वहां पहुंचे, पूरे घर में आग लग चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, घर में मौजूद कुल छह सदस्यों की मौत हो चुकी है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Six were burnt alive in a tragic fire accident in the Mancherial district of #Telangana. Deceased include two toddlers. Incident reported in Gudipelli village under the Mandamarri manual. Cause of the fire is under investigation. pic.twitter.com/5wWXjrPvrn
— Ashish (@KP_Aashish) December 17, 2022
अन्य न्यूज़
www.prabhasakshi.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.prabhasakshi.com