तिवारी ने इंदौर में संस्कृति और साहित्य महोत्सव ‘लिट चौक’ में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, गांधी ने आपत्तिजनक बयान देकर ऐसे वक्त भारतीय सेना के मनोबल को बहुत बड़ी चोट पहुंचाई है, जब वह सीमाओं पर शौर्य का प्रदर्शन कर रही है।
अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों की कथित पिटाई संबंधी टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर शनिवार को हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चीन के प्रवक्ता की तरह बयान दे रहे हैं।
तिवारी ने इंदौर में संस्कृति और साहित्य महोत्सव ‘लिट चौक’ में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, गांधी ने आपत्तिजनक बयान देकर ऐसे वक्त भारतीय सेना के मनोबल को बहुत बड़ी चोट पहुंचाई है, जब वह सीमाओं पर शौर्य का प्रदर्शन कर रही है। गांधी का बयान ऐसा लगता है, जैसे यह किसी चीनी प्रवक्ता का बयान हो।
उन्होंने कहा कि गांधी ने इस बयान के जरिये न केवल अपना व्यक्तिगत नुकसान किया है, बल्कि नेहरू-गांधी परिवार के अपने पुरखों के किए-धरे पर भी पानी फेर दिया है।
देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत करने वाले तिवारी को तीसरी संतान का पिता बनने को लेकर सोशल मीडिया पर हाल ही में खिंचाई का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने इस बारे में पूछे जाने पर कहा,‘‘मेरा मामला कुछ अलग है। मेरा पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और मेरी दूसरी पत्नी ने दूसरी संतान को जन्म दिया है। एक महिला को दो बच्चों की मां बनने का अधिकार तो होना ही चाहिए।’’
तिवारी ने कहा,‘‘हम जनसंख्या नियंत्रण के सिस्टम को मानते हैं, लेकिन ईश्वर ने हमें इतना सक्षम बनाया है कि हम अपने बच्चों की अच्छी परवरिश कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि हम बड़ा होने पर अपने बच्चे को पंचर बनाने के लिए भेज देंगे।’’
भाजपा सांसद ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत का विषय किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘अगर मनोज तिवारी के घर पांच बच्चे हो जाएं, तो मनोज तिवारी का भी विरोध होना चाहिए।’’
हाल ही में संपन्न दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल करके निकाय में भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया है।
दिल्ली की भाजपा इकाई के अध्यक्ष रहे तिवारी ने कहा कि पार्टी इन चुनावों में अपनी हार की समीक्षा कर रही है। उन्होंने आगे कहा,‘‘…लेकिन हमारी बात याद रखिएगा कि आम आदमी पार्टी वर्ष 2025 तक इस देश से समाप्त हो जाएगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
www.prabhasakshi.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.prabhasakshi.com