अंकिता भंडरी, अंकिता भंडरी हत्याकांड, उत्तराखंड पुलिस, उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच में जुटी विशेष जांच दल की टीम ने 500 पृष्ठों के आरोपपत्र दायर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपपत्र में 100 गवाह शामिल हैं और इसे न्यायालय को प्रेषित किया जा रहा है।
देहरादून। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के कथित आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आरोपपत्र तैयार कर लिया है। राज्य पुलिस के प्रवक्ता और अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) वी मुरूगेशन ने शनिवार को बताया कि मामले मे गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने विवेचना पूरी कर पहली खेप का आरोपपत्र तैयार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि 500 पृष्ठों के आरोपपत्र में 100 गवाह शामिल हैं और इसे न्यायालय को प्रेषित किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपपत्र में तीनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 201, 120 बी, 354 क तथा अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 5(1) बी के तहत आरोप लगाए गए हैं।
हालांकि, उन्होंने कहा कि इस बीच मामले में आगे की विवेचना जारी रहेगी जिसमें आरोपियों का नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट तथा अन्य बिंदु शामिल हैं। मुरूगेशन ने कहा कि पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं जिनमें अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा, घटनास्थल से प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को एफएसएल परीक्षण के लिए भेजकर प्राप्त की गयी रिपोर्ट तथा गवाहों के बयान शामिल हैं।
ऋषिकेश के निकट पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर क्षेत्र में वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीया अंकिता की सितंबर में कथित तौर पर रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी।
पूछताछ में सामने आया कि कथित तौर पर किसी वीआइपी को एक्सट्रा सर्विस देने से मना करने पर अंकिता की हत्या की गयी। घटना के सामने आने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। हत्या से उपजे जनाक्रोश के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
www.prabhasakshi.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.prabhasakshi.com