हिंदुस्तान पूजा पाठ परम्परा और संस्कारों का देश है जहाँ किसी भी शुभ काम की शुरुआत भगवान को याद करके की जाती है. कितना भी बड़ा बिज़नेस मैन क्यों ना हो कितना भी बड़ा फ़िल्म डायरेक्टर क्यों ना हो जब भी ये लोग अपनी फ़िल्म या किसी बिज़नेस की शुरुआत करते हैं तो भी मुहूर्त पंडित पूजा और नारियल नहीं भूलते. हम ऐसे देश में रहते हैं जहाँ मोबाइल और लैपटॉप के साथ साथ टीवी फ्रिज भी खरीदा जाए तो उसकी पूजा जरूर की जाती है जो बर्फ़ होता है लेकिन एक बिजनेसमैन के अपनी परंपरा का ऐसा पालन किया कि लोग दंग रह गए.
संस्कार और परंपरा से जुड़े जो लोग होते है वो किसी भी हाल में इसका दामन नहीं छोड़ते. कुछ ऐसा ही किया प्रतिमा ग्रुप के मालिक बोइनपल्ली श्रीनिवास राव ने. जो अपना नया नवेला हेलिकॉप्टर लेकर सीधे मंदिर पहुंचे तो लोग हैरान रह गए. असल में हेलिकॉप्टर की वाहन पूजा के लिए वो उसे लेकर मंदिर गए थे.
बिजनेसमैन ने नया हेलिकॉप्टर खरीदकर मंदिर में करवाई पूजा
भारत में तेजी से उभरती इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी प्रतिमा ग्रुप के मालिक बोइनपल्ली श्रीनिवास राव ने हाल ही में एक बस ए सी एच 135 खरीदा है. लेकिन इसे खरीदते ही वो किसी लंबी यात्रा या उड़ान पर नहीं गए बल्कि सीधा उसे लेकर मंदिर पहुंचे जहाँ पहले पंडित से विधि विधान के साथ वाहन पूजा करवाई उसके बाद ही काम आगे बढ़ा. अपने संस्कार और परंपरा को इस कदर निभा कर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया साथ ही मिसाल भी कायम की कि सफलता मिलने से संस्कार और रीती रिवाज़ नहीं छोड़े जाते बल्कि ये तो हमारी सफलता की पूंजी है.
Boinpally Srinivas Rao, the proprietor of the Prathima business, bought an Airbus ACH 135 and used it for the “Vahan” puja at the Yadadri temple dedicated to Sri Lakshmi Narasimha Swamy. Costing $5.7M, the opulent helicopter. #Telangana pic.twitter.com/igFHMlEKiY
— Mohd Lateef Babla (@lateefbabla) December 15, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Good news, Khabre jara hatke, OMG
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 07:43 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com