आज के समय में सोशल मीडिया ने इंसान की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. जो लोग कंटेंट बनाने का काम करते हैं, उनका सिर्फ एक मात्र काम है, खुद को फेमस करने का. इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. आपने बहुत से व्लॉग क्रिएटर्स को देखा होगा जो ट्रैवल करते वक्त या खाना खाते वक्त वीडियोज बनाते हैं और लोगों को उसके बारे में बताते हैं. पर एक लड़की ने तो व्लॉग बनाकर फेमस होने के लिए हद ही पार कर दी. उसने अपने पिता के श्राद्ध के मौके पर व्लॉग (Girl make Vlog on father’s Shraadh) बनाकर लोगों को ये बताया कि उसने उस दिन क्या खाया है. तब से लोग उसे ट्रोल कर रहे हैं.
ट्विटर अकाउंट @dearchappal पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो @RowhiRai नाम की यूट्यूबर का है. वीडियो में युवती ने बताया है कि उसने अपने पिता के श्राद्ध (Vlog on father’s shraadh) के मौके पर खाना क्या खाया. ये एक व्लॉग टाइप का वीडियो है जिसमें युवती बता रही है कि उसका दिन कैसा रहा और खाना क्या खाया. उसको देखकर लग रहा जैसे वो कोई विदेशी लड़की है. उसका पहनावा भी बोल्ड है.
i’m traumatised pic.twitter.com/J1B3yluov2
— S (@dearchappal) December 14, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 14:40 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com