Publish Date: | Sun, 18 Dec 2022 04:46 PM (IST)
Pathaan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। पठान की रिलीज डेट भी नजदीक आ रही है। जिसके कारण किंग खान भी फिल्म को प्रमोट करने के लिए नए तरीके तलाश रहे हैं। हाल ही में शाहरुख ने अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस दौरान एक फैन ने शाहरुख ने पठान की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की मांग की। जिसके रिप्लाई में शाहरुख ने भी मजेदार जवाब दिया। फिलहाल फिल्म पठान को लेकर काफी विवाद हो रहा है।
Tum shaadi 26 ko karlo ( Republic Day parade ke baad ) chutti bhi hai us din….#Pathaan https://t.co/XmoUdSYa29
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
‘क्या पठान की रिलीज डेट आगे बढ़ेगी’
बता दें कि ट्विटर पर शाहरुख खान ने अपने फैंस से रूबरू होने के लिए आस्क मी एनीथिंग का एक सेशन रखा। इसके जरिए शाहरुख ने अपने तमाम फैंस के सवालों का जवाब दिया है। किंग खान ने इन फैंस में एक ने सवाल जवाब के इस सेशन के दौरान ट्वीट कर कहा कि मेरी शादी 25 जनवरी को है, क्या आप पठान की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर सकते हैं, अगर ऐसा हो सकता है तो ये बहुत अच्छा होगा। फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान ने मजेदार स्टाइल में जवाब देते हुए लिखा है तुम शादी 26 को कर लो, रिपब्लिक डे परेड के बाद और उस दिन छुट्टी भी है। किंग खान के इस जवाब ने ये साफ कर दिया है कि पठान की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ेगी।
शाहरुख ने दिया मजेदार जवाब
शाहरुख खान के इस आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने ट्विटर पर उनसे ये सवाल पूछा कि क्या पठान एक देशभक्ति फिल्म है। इस पर शाहरुख खान ने रीट्वीट करते हुए लिखा है हां पठान एक देशभक्ति फिल्म है, लेकिन एक एक्शन के तरीके से। बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ था। जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस गाने के एक सीन में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने जो ऑरेंज कलर की बिकिनी पहन रखी है, उसे लेकर विवाद छिड़ गया है।
Posted By: Ekta Sharma
www.naidunia.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.naidunia.com