यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और शुक्रवार को इसके 100 दिन पूरे हुए। यात्रा अब तक आठ राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर गुजरी है।
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अगले महीने पंजाब पहुंचेगी और जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने से पहले आठ से नौ दिनों तक राज्य में रहेगी।
वडिंग ने यहां पत्रकारों से कहा कि उन्होंने यात्रा की तैयारियों के बारे में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा की है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा के पंजाब चरण की तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और शुक्रवार को इसके 100 दिन पूरे हुए। यात्रा अब तक आठ राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर गुजरी है।
वडिंग ने कहा कि यात्रा केवल कांग्रेस पार्टी की नहीं है, बल्कि उन सभी की है जो देश के संविधान से प्यार करते हैं और जो ‘‘ध्रुवीकरण और फूट डालो तथा राज करो’’ की ब्रिटिश नीति के खिलाफ खड़े हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह उन युवाओं की यात्रा है जो बेरोजगार हैं, महंगाई और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ हैं और सिख, हिंदू, मुस्लिम तथा ईसाई सहित सभी समुदायों के भाईचारे और सौहार्द के लिए खड़े हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यात्रा पंजाब में आठ से नौ दिनों के लिए होगी, और शंभू सीमा से, यह जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने से पहले, फगवाड़ा, जालंधर, पठानकोट और माधोपुर सहित विभिन्न शहरों से गुजरेगी।’’
पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए वडिंग ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा।
वडिंग ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना समय की जरूरत है और पूछा कि सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने के वास्ते उनके घरों को तोड़ने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
www.prabhasakshi.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.prabhasakshi.com