शादी होने के बाद रिसेप्शन (Gift Ideas For Wedding) में दूल्हा-दुल्हन दोनों के रिश्तेदार दोनों को स्टेज पर आशीर्वाद देने आते हैं. इन लोगों में कपल के दोस्त भी स्टेज पर आते हैं और उनकी खुशियां (Funny Wedding Video) शेयर करते हैं. कई बार ये दोस्त शादी में ऐसा गिफ्ट दे देते हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो (Friend’s Prank Video in Wedding) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.
वीडियो में दूल्हे के दोस्तों ने स्टेज पर आकर बड़ा मजाक कर दिया. वे शादी में दूल्हा-दुल्हन के लिए कुछ ऐसा लेकर पहुंचे कि दूल्हा-दुल्हन भी भौचक्के रह गए. वीडियो में जिस तरह दूल्हे के दोस्त उसे गिफ्ट देने के लिए पहुंचते हैं, उसे देखकर कपल डर जाता है. दोस्तों की पूरी टोली दूल्हे के हाथ में गिफ्ट देकर कहती है- ‘ले ले काम आएगा.’ इतना सुनते ही कपल शर्म से पानी-पानी हो जाता है.
दोस्तों की बात ही कुछ अलग है !
वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे के दोस्त उसके पास आते हैं और उनमें से एक अपनी बंद मुट्ठी में कुछ लेकर उसकी तरफ उसे देने के लिए आगे बढ़ता है. इस दौरान एक दोस्त दूल्हे से कहता है कि, ये गिफ्ट ले लो क्योंकि काम की चीज है. दोस्त के मुंह से ऐसा सुनते ही दूल्हे के चेहरे का रंग ही उड़ जाता है. फिर वो पूछता है -‘ये क्या है’? तभी दोस्तों की तरफ से जवाब मिलता है ‘ले ले काम आएगा.’ घबराया दूल्हा जब हाथ पर रखे गिफ्ट को देखता है तो आवाज़ आती है- ‘डिस्प्रिन है, आगे काम आएगा’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Funny videos, Viral video news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 16:44 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com