OMG, Ajab-Gajab News, Most Beautiful Train Routes, Train Street Vietnam : दुनिया के अधिकांश देशों में ट्रेनें चलती हैं. इसमें से कई देशों के रेलवे रूट अजब-गजब वजहों से खासे प्रसिद्ध हैं. इसमें कई रूट बेहद खूबसूरत हैं तो कई काफी दुर्गम स्थानों से होकर गुजरते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेल मार्ग के बारे में बताने जा रहे हैं जो बीच बाजार से होकर गुजरती है. इस रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ कॉफी की दुकानें हैं.

यह ट्रेन स्ट्रीट वियतनाम की राजधानी हनोई के दिल में मौजूद ओल्ड क्वॉर्टर की इमारतों से कुछ फीट की दूरी पर ही है. ट्रेन स्ट्रीट में रेलवे लाइन की दोनों तरफ अस्थायी कॉफी शॉप हैं. ट्रेन स्ट्रीट के नजारे को कैमरे में कैद करने के लिए यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते थे. फिलहाल सुरक्षा कारणों से इसी साल मध्य सितंबर से इस स्ट्रीट को बंद कर दिया गया है.

यह रेलवे लाइन फ्रांसीसी औपनिवेशिक शासन के दौरान 1902 में में बिछाई गई थी. तब यह शहर की हलचल से दूर थी. जैसे-जैसे हनोई का विस्तार हुआ यह रेलवे लाइन शहर के बीच पहुंच गई. इसके दोनों तरफ घर और दुकानें सज गई. ट्रेन स्ट्रीट का ऑफिशियल नाम Ngo 224 Duan है. यह Le Duan और Kham Tien ट्रीट के बीच स्थित है.ट्रेन स्ट्रीट की लोकप्रियता में उछाल 1990 के दशक के अंत में आया. धीरे-धीरे यह स्ट्रीट राजधानी हनोई का मस्ट विजिट प्लेस बन गया . पर्यटकों के लिए घरों और दुकानों से कुछ इंच की दूरी से गुजरती ट्रेन को देखना, उसकी तस्वीरें उतारना अनोखा अनुभव है.

यह रेलवे लाइन फ्रांसीसी औपनिवेशिक शासन के दौरान 1902 में में बिछाई गई थी. तब यह शहर की हलचल से दूर थी. जैसे-जैसे हनोई का विस्तार हुआ यह रेलवे लाइन शहर के बीच पहुंच गई. इसके दोनों तरफ घर और दुकानें सज गई. ट्रेन स्ट्रीट का ऑफिशियल नाम Ngo 224 Duan है. यह Le Duan और Kham Tien ट्रीट के बीच स्थित है.

सीएनएन ने हनोई की ट्रेन स्ट्रीट को जापान के एदो-टोक्यो संग्रहालय और सिंगापुर के जुरोंग बर्ड पार्क के साथ टॉप-10 वर्ल्ड टूरिस्ट अट्रैक्शन 2023 लिस्ट में शामिल किया जिसे अब आप देख नहीं सकते. वियतनाम सरकार ने ट्रेन स्ट्रीट की दुकानों के लाइसेंस रद्द करने के साथ पटरियों पर बैरियर लगा दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab ajab news, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 07:00 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com