Man Wants Donation of Girlfriend: इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में आपको कुछ भी देखने या सुनने को मिल सकता है. अब तक आपने लोगों को बीमारी के इलाज के लिए या फिर किसी ज़रूरत के लिए डोनेशन मांगते हुए देखा होगा, लेकिन शायद ही किसी को आपने देखा हो, जो डोनेशन में चलता-फिरता इंसान मांग ले. इस वक्त एक ऐसे ही लड़के का वीडियो वायरल (Hilarious Video) हो रहा है, जो अपने लिए गर्लफ्रेंड का दान मांग रहा है.
मेट्रो में किसी ने नाचने, किसी के गाने या फिर रोमांस करने के भी वीडियो आपने देखे होंगे, लेकिन कभी किसी को मेट्रो में सवार होकर गर्लफ्रेंड की डोनेशन (Man Asks Donate Me a Girlfriend) मांगते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो ये वीडियो ज़रूर देखिए. लड़का बड़ी ही बेफिक्री से अपनी जैकेट पर ‘Donate Me A Girlfriend’का पोस्टर लगाकर घूम रहा है. जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे.
लड़का दान में मांग रहा है ‘गर्लफ्रेंड’
वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली मेट्रो का है. यहां आप एक शख्स अपनी जैकेट के ऊपर एक पोस्टर चिपकाए घूमते हुए देख सकते हैं. इस पोस्टर पर जो लिखा है, वो अपने आपमें कमाल है. आप देख सकते हैं कि पोस्टर पर ‘Donate Me A Girlfriend’लिखा हुआ है और वो लड़का हर कहीं इसे चिपकाकर घूम रहा है. वो मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों से उतरता है, तो वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते, जबकि सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी जब इस वीडियो को देखा तो वे हैरान रह गए. भला गर्लफ्रेंड की डोनेशन कौन मांगता है?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Funny video, Viral video news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 17:52 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com