महंगे कपड़े पहनकर जान्हवी कपूर ने कराया फोटोशूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने फैशन स्टेटमेंट से हर किसी को इम्प्रेस किया है। हसीना जिन भी आउटफिट्स को कैरी करती हैं, उसमें उनका लुक हमेशा ही दिल जीतने वाला होता है। बोल्ड आउटफिट्स हो या फिर इंडियन स्टाइल के कपड़े हों, वह हर एक लुक में बहुत ही क्लासी लगती हैं। यही कारण है कि जान्हवी के ग्लैमरस फोटोशूट्स खूब वायरल होते हैं। पिछले दिनों भी उनका एक लुक सामने आया था, जिसमें वह गजब की कातिलाना लग रही थीं। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @janhvikapoor)
थ्री पीस आउटफिट में जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वह एकदम लेडी बॉस की तरह दिख रही हैं। हसीना इस फोटोशूट में थ्री पीस आउटफिट में दिख रही हैं, जिसे उन्होंने लग्जरी ब्रैंड Versace से पिक किया था।
ब्लेजर पर दिखे ब्रैंड के सिग्नेचर गोल्डन बटन

इस अटायर में मिडरिफ पोर्शन को हाईलाइट करता हुआ कॉरसेट टॉप, सिल्क ब्लेंड बॉडी फिटेड मैचिंग ब्लेजर और पैंट्स शामिल थे। ब्लेजर पर ब्रैंड के सिग्नेचर गोल्ड बटन ध्यान खींचने का काम कर रहे थे।
लाखों में थी कीमत

जान्हवी के इन कपड़ों की कीमत सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर कॉरसेट टॉप की कीमत 1,68,400 रुपये और ब्लेजर की कीमत 3,35,500 रुपये बताई गई है। हसीना ने अपने इस मोनोटोन लुक को मेकअप से खास बनाया था।
आई मेकअप ने खींचा ध्यान

डेवी फाउंडेशन, विंग्ड आईलाइनर, हाईलाइटर, डिफाइन्ड आईब्रोज, लाइट पिंक आईशैडो, ब्राउन लिप शेड, शार्प कॉन्टोर के साथ बालों को वेव्स में खुला छोड़ा था।
मिनी ड्रेस में हसीना ने ढाया था कहर

इससे पहले जान्हवी ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखाई दी थीं, जिसमें वह फिटेड मिनी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही थीं।
नेकलाइन पर एम्बैलिश्ड वर्क पर अटकी थी नजर

इस आउटफिट में डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी, जिस पर एम्बैलिश्ड एपलीक वर्क किया गया था, जो पूरी तरह से उस ड्रेस को स्टाइलिश बनाने का काम कर रहा था।
विंटर सीजन के लिए भी कर सकती हैं कैरी

वहीं इस फिगर हगिंग सिल्हूट में लॉन्ग स्लीव्स के साथ शोल्डर पैड्स को ऐड किया गया था, जो पफी इफेक्ट क्रिएट कर रहा था। हसीना ने इस ड्रेस के साथ पैरों में स्टॉन्किंग्स को पहना था। आप भी विंटर सीजन में मिनी ड्रेसेस के साथ इस तरह से खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
लाइट रखा था मेकअप

लाइट मेकअप के साथ जान्हवी ने स्लिक आईलाइनर, न्यूड शेड लिप्स के साथ बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए मेसी हाई बन में स्टाइल किया था।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com