- एयरटेल और जियो के वादों के मुतबाकि यह दोनों टेलिकॉम कंपनी मार्च 2024 तक देशभर में 5G नेटवर्क को रोलआउट कर देंगे।
- मौजूदा वक्त में हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई और वाराणसी समेत 50 से ज्यादा शहरों में 5G नेटवर्क उपलब्ध है। जिन शहरों में 5G सर्विस मौजूद है।
- भारत की 5G डाउलोडिंग स्पीड 4G के मुकाबले 16 गुना ज्यादा है।
जियो-एयरटेल की स्पीड में दिखा भारी अंतर
अगर अलग-अलग शहरों की बात करें, तो मुंबई में औसत डाउनलोडिंग स्पीड 271.07 mbps रही। हालांकि यह जियो के मुकाबले काफी कम है। इसी दौरान जियो की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 515.38 mbps रही। कोलकाता में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 33.83 mbps है। जबकि इसी वक्त जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 482.02 mbps रही।
Jio की स्पीड Airtel से रही बेहतर
Jio और Airtel के बीच 5G औसत स्पीड में काफी कम अंतर रहा। इस दौरान एयरटेल की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 516.57Mbps रही। जबकि Jio की डाउनलोड स्पीड 485.22Mbps रही। Ookla की रिपोर्ट की बात की जाए, तो स्पेक्ट्रक के हिसाब से N78 सी-बैंड का जलवा रहा। इस 5G बैंड पर सबसे ज्यादा 606.53 mbps की स्पीड मिली। जबकि डाउनलोडिंग स्पीड 875.26 mbps रही। वही 700 मेगाहर्ट्ज बैंड (n = 28) पर डाउनलोड स्पीड 100 mbps रही।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com