Croma Ceramic Glass 1200 Watts Induction Cooktop को आप Croma से ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी कीमत महज 1,690 रुपए है। इसमें Over Heat Protection भी आपको मिलती है। यानी ज्यादा गर्म होने की स्थिति में ये खुद ही कट मार जाता है। कंपनी की तरफ से इसकी 2 साल की वारंटी दी जा रही है। Electricity Heat Source होने की वजह से ये आसानी से कुकिंग कर भी देता है।
Prestige Induction Cooktop Pic 6.1 V3 2200 Watts सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। हालांकि इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। इसके खरीदने के लिए आपको 3,802 रुपए खर्च करने होंगे और आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। आज ऑर्डर करने पर ये 21 दिसंबर तक डिलीवर भी कर दिया जाएगा। खाना पकाने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। कीमत भले ही इसकी थोड़ी ज्यादा है, लेकिन ये हीटिंग के लिहाज से काफी बेहतर साबित होता है।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com