Noise ColorFit Pro 4 Alpha की कीमत और उपलब्धता: इसे पांच कलर में उपलब्ध है जिसमें ब्लैक, पिंक, ब्लू, वाइन और टील कलर में उपलब्ध है। इसे Amazon और gonoise.com से खरीदा जा सकेगा। इसे 3,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Noise ColorFit Pro 4 Alpha के फीचर्स: इसमें 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। यह InstaCharge टेक्नोलॉजी के साथ आती है। यह सिंगल चार्ज के साथ 7 दिन तक चल सकती है। यह 30 मिनट के चार्ज में 50 फीसद तक की बैटरी लाइफ देता है। इसमें स्मार्ट टच कंट्रोल्स दिए गए हैं जो टैप टू वेक और पाम कंट्रोल उपलब्ध कराते हैं। इसके जरिए आप टाइल्स को एड और रिमूव कर सकते हैं। इसका यूआई नेविगेशन काफी स्मूद है। यह प्रीमियम एल्यूमिनियम बॉडी के साथ बनाई गई है। साथ ही IP68 वॉटर एंड डस्ट रेस्सिटेंट फीचर के साथ इसे पेश किया गया है।
इसमें Tru SyncTM टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें Bluetooth 5.3 उपलब्ध कराया गया है। इसमें इन-बिल्ट स्पीकर्स और माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें वन स्टेप कनेक्शन एक्सपीरियंस उपलब्ध कराया गया है। इसकी ब्लूटूथ रेंज 18 मीटर है। ColorFit Pro 4 Alpha में हार्ट रेट, एक्टिविटी लेवल, SpO2, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मेजरमेंट, ब्रीद प्रैक्टिस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें 150 से भी ज्यादा क्लाउड वॉच फेस दिए गए हैं।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com