American Man Dancing on DDLJ Song: जब डांस करने की बात आए तो बॉलीवुड गाने और खासकर पंजाबी नंबर्स का कोई जवाब ही नहीं है. ये बात सिर्फ हमारे देश तक ही सीमित नहीं है, विदेशों में भी बॉलीवुड (Bollywood Songs For Wedding) के गानों का क्रेज़ दिखाई देता है. सोशल मीडिया पर इस वक्त पॉपुलर हो रहा एक वीडियो इसका उदाहरण है, जिसमें एक अमेरिकन एनफ्लुएंसर बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘मेंहदी लगा के रखना …’ पर डांस कर रहा है.
90 के दशक की यादगार फिल्मों में शुमार DDLJ में शाहरुख खान और काजोल ने कई डांस नंबर्स दिए, जो भारत ही नहीं विदेशों में भी लोगों का दिल जीत रहे हैं. अमेरिका के मशहूर एनफ्लुएंसर रिकी पॉन्ड (Ricky Pond) ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के एक गाने पर ज़बरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं. आप भी वीडियो देखकर उनके फैन हो जाएंगे.
‘मेंहदी लगा के रखना …’ पर अमेरिकन शख्स का जलवा
वायरल हो रहा वीडियो वाशिंगटन के रहने वाले कंटेंट क्रिएटर रिकी पॉन्ड का है, जो अक्सर बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन गानों पर अपने डांसिंग स्किल्स को दिखाते हैं. अपने डांस मूव्स के जरिए वे इंडियंस के बीच भी खूब पॉपुलर रहे हैं.हाल ही में रिकी का दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के लोकप्रिय गीत ‘मेहंदी लगा के रखना’ पर डांस करते हुए एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इससे पहले वे शाहरुख के ‘छैया छैया’ से लेकर लूडो के ‘ओ बेटा जी’ से लोगों के बीच मशहूर हो चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance videos, Funny video, Viral video news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 15:20 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com