भोजपुरी सिनेमा की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) पर अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने News18 Hindi से खास बातचीत की. इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और खुलासा किया है कि उनके साथ भोजपुरी के बड़े स्टार्स काम क्यों नहीं करते हैं? साथ ही इंडस्ट्री में इन दिनों जातिवाद की वजह क्या है?
रानी ने भोजपुरी में जातिवाद और पवन-खेसारी के विवादों को लेकर कहा, ‘पहले जो इंडस्ट्री थी वो भोजपुरी इंडस्ट्री थी आज ये एलबम इंडस्ट्री हो गई है. इसमें भी ये डिवाइड हो गई है. एक तरफ अब ये सिंह तो दूसरी तरफ यादव इंडस्ट्री हो गई है. हमारी जो फिल्म इंडस्ट्री है उसमें ऐसा कोई जात-पात नहीं है. मैं 20 सालों से काम कर रही हूं. यहां पर बहुत बाहर के एक्टर्स ने काम किया है. यहां पर रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ जैसे स्टार्स ने खूब काम किया है मगर कभी जातिवाद नहीं हुआ. इन लोगों ने एक यादव इंडस्ट्री कर ली और एक सिंह इंडस्ट्री कर ली है. ये इनका खुद बोया हुआ है. अपने फैंस को लड़ना इनका खुद का किया हुआ है.’
रानी ने खेसारी लाल को दी नसीहत
इसके साथ ही रानी चटर्जी ने खेसारी की बेटी पर गाना बनाए जाने को लेकर कहा, ‘मैं बिल्कुल भी ये स्वीकार नहीं करूंगी कि इस तरह का गाना किसी के लिए भी बनना चाहिए. यहां तक कि ना खेसारी और ना पवन कोई भी ऐसा गाना ना गाएं. किसी को भी ये हक नहीं है कि कोई इस तरह के गाने गाए. अगर आप वार करेंगे तो आप पर भी वार होगा. इसलिए आप खुद उन चीजों में उलझें. इसलिए मैं दोनों ही एक्टर्स को सलाह देना चाहूंगी. खासकर खेसारी को. जब उनकी बेटी पर गाना आया तो उनको लाइव पर आकर रोने की जरूरत नहीं थी. कई बार तो मुझे यूट्यूब पर रोस्ट किया गया यूट्यूब पर तो मैं थोड़ी यूट्यूब पर आकर रोई. मैंने अपने वकील को कॉल किया और उसे ये लिंक भेजा. ऐक्शन के बाद वो खुद ब खुद यूट्यूब से हट गया और किसी को पता भी नहीं चला. ये काम खेसारी भी कर सकते थे पर उन्हें ये मेरी सलाह है. जातिवाद तो ये ही सब लाएं और इसलिए ही इन्हीं पर वार हो रहा है.’
भोजपुरी के बड़े स्टार्स क्यों नहीं करते साथ काम?
भोजपुरी के बड़े एक्टर्स का साथ काम ना करने को लेकर भी रानी ने खुलासा किया और बताया कि वो उनके साथ क्यों काम नहीं करते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुस्लिम होने पर मुझे कभी किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा. बल्कि सभी लोग मेरे घर आते हैं और सेवइयां खाते हैं. मैं भी उनके घर गणपति के टाइम पर मोदक खाने जाती हूं.’ एक्ट्रेस कहती हैं कि उनके साथ काम ना करने की वजह तो रही है. इसके बारे में रानी बताती हैं, ‘कई बार मुझे देखकर ये कहा गया कि आप काफी मोटी है और उम्र में काफी बड़ी लग रही हैं. इसलिए आपके साथ कोई हीरो काम नहीं करना चाहता. यही वजह मुझे दी जाती थी. पवन, खेसारी, निरहुआ ये सारे एक्टर्स जब नए-नए आए तो इन्हें रानी के साथ फिल्म करनी होती है. मूवीज इनके साथ ब्लॉकबस्टर भी होती है, लेकिन ब्लॉकबस्टर के बाद इनकी कोई फिल्म नहीं आती है. वजह ये है कि मैं हमेशा से डायरेक्टर्स की फेवरेट रही हूं एक्टर्स की नहीं, जो आजकल हमारी इंडस्ट्री में होता है.’
इंडस्ट्री की नई जोड़ियों पर रानी चटर्जी का तंज
इसके साथ ही आजकल की जोड़ियों को लेकर रानी चटर्जी कहती हैं, ‘आज इनकी हीरोइनें माशाल्लाह इतनी मोटी हैं कि बस चल रही हैं. क्योंकि ये इनकी हीरोइनें हैं. रानी चटर्जी या फिर किसी ऐसी होरइन का वेट बढ़ जाए तो जो उनकी फेवरेट ना हो तो वो फिर किसी काम की नहीं है. अभी किसी हीरो ने कहा कि फलाने की शादी हो गई है, उसे एक बच्चा हो गया है तो नई हीरोइन लाइए तो भाई मेरा ये सवाल था कि तुम्हारा भी तो बच्चा है. तुम्हारी भी शादी हुई है तो ऐसे में तुम भी हीरो मत रहो. बाप का रोल करो. छोटी सोच वाले लोग हैं. ये एक मुद्दा है जब हम मोटे तो हम खटके तुम्हारी हीरोइन मोटी तो क्यों नहीं खटकी.’ भोजपुरी एक्ट्रेस ने अंत में शहनाज गिल का डायलॉग मारा और कहा, ‘साडा कुत्ता कुत्ता और त्वाडा कुत्ता टॉमी’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Actress, Rani Chatterjee
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 08:00 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com