
ANI
पवन खेड़ा ने अपने बयान में कहा कि यह सार्वजनिक डोमेन में है कि पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा लिया गया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि संगठनों को इस तरीके से हर जगह से अनुदान प्राप्त होता है।
राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट में चंदे को लोकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है। सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के एफसीआरए (विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम) लाइसेंसों को कानूनों के उल्लंघन के लिए रद्द कर दिया था। भाजपा के साथ चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पलटवार किया है। इसके साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भी निशाना साधा है। पवन खेड़ा ने अपने बयान में कहा कि यह सार्वजनिक डोमेन में है कि पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा लिया गया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि संगठनों को इस तरीके से हर जगह से अनुदान प्राप्त होता है।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस संगठन के लिए विदेश मंत्री का बेटा काम करता है उसे चीनी दूतावास से तीन बार अनुदान मिला। हमने कोई आरोप नहीं लगाया क्योंकि इस तरह धन जुटाया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कई सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि यह फंडिंग क्यों मिली, इसका क्या कारण है और भारत सरकार बार-बार चुप्पी साधे क्यों रखती है? इसके आगे उन्होंने कहा कि यहाँ क्या गलत है? आप जवाब दें पीएम मोदी चीन से क्यों डरते हैं? वह उनके सामने अपना मुँह क्यों नहीं खोलता? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह उन्हें क्लीन चिट क्यों देते हैं और हमारे ही जवानों के बलिदान को नकारते हैं और उनका अपमान करते हैं।
खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि जब देश में वीर सेना के होते हुए भी एक कायर राजा हो तो देश की सीमाएं सुरक्षित कैसे रह सकती हैं? उन्होंने कहा कि हमें राजा की कायरता से आपत्ति है। हमें राजा की उस मजबूरी से आपत्ति है जो उसे चीन के सामने बोलने नहीं देती। चीन के समक्ष मेरे देश का राजा कमज़ोर और मजबूर दिख रहा है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि तवांग पर हमसे सवाल करने से पहले, राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए, क्या वह चीनी अधिकारियों के साथ थे, जबकि भारतीय सेना डोकलाम मुद्दे पर चीन के सैनिकों से लड़ रही थी? क्या उन्होंने उस समय हमारी सेना पर सवाल उठाया था? क्या राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीनी अधिकारियों से फंडिंग ली?
अन्य न्यूज़
www.prabhasakshi.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.prabhasakshi.com