
नरेंद्र मोदी-राहुल गांधी (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
विस्तार
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भाजपा के 156 प्रत्याशी चुनाव जीत गए। कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस 77 सीटों से सीधे 17 पर आ गई। मतलब कांग्रेस को 60 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, इस बार सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के केवल पांच प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाए। एक सीट पर सपा उम्मीदवार विजयी हुए तो बाकी तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं।
अमरेली जिले की अमरेली विधानसभा सीट इस चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक रही है। यहां से इस बार भाजपा ने कौशिक कांतिभाई वेकारिया को उम्मीदवारी थमाई गई थी। इस चुनाव में वेकारिया ने कांग्रेस के परेश धनानी को 46,657 वोटों से हरा दिया। कांग्रेस उम्मीदवार को 42,377 वोट जबकि भाजपा को यहां 89,034 वोट मिले।
अमरेली में बड़ी जनसभा के जरिए राहुल गांधी की थी गुजरात चुनाव में एंट्री
अमरेली में 22 नवंबर को एक बड़ी जनसभा के जरिए राहुल गांधी की गुजरात विधानसभा चुनाव में एंट्री हुई थी। लेकिन राहुल गांधी की रैली से पहले 20 नवंबर को अमरेली के उसी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जनसभा हुई थी। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरेली में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। पिछले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने भाजपा के लिए जमकर प्रचार किया था, हालांकि भाजपा को इसका कोई लाभ नहीं मिल पाया था।
2017 में कांग्रेस को मिली थी जीत
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा ने बावकुभाई उंधाद को अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्हें कांग्रेस के परेश धनानी के हाथों 12 हजार वोटों से हार झेलनी पड़ी थी। यहां इस कुल नौ उम्मीदवार मैदान में थे। इन दोनों के अलावा बाकी सात उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।
2017 में अमरेली जिले की चार सीटों पर जीती थी कांग्रेस
अमरेली की पांच में से चार सीटों (अमरेली, राजुला, लाठी और सांवरकुंडला) पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीट धारी पर भाजपा उम्मीदवार जीतने में सफल रहा था।
www.amarujala.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.amarujala.com