Amazing Wildlife Facts: अगर शेर जंगल का राजा होता है तो मगरमच्छ को पानी का राजा माना जाता है. अगर कोई दरिया में घुसा तो मगरमच्छ की मर्जी से ही वापस जा सकता है, वरना उसका खेल खत्म करने में ये दैत्य मिनट भी नहीं लगाता. वैसे कभी आपने ये बात सोची है कि जाड़े में नदियों का पानी जम जाता है, ऐसे में मगरमच्छ और घड़ियाल जैसे जीव कहां जाते होंगे (How Reptiles Survive in Freezing Temperature) और क्या करते होंगे? आखिर खाने के लिए शिकार कैसे ढूंढते होंगे, जब वो जमी हुई नदी से हिल भी नहीं सकते.
सर्दियों में तमाम झीलें और नदियां-तालाब बर्फ बन जाते हैं. ऐसे में इसके अंदर रहने वाले घड़ियाल, मगरमच्छ जैसे जीव भला कैसे ज़िंदा रहते होंगे, जब उन्हें खाने को शिकार तक नहीं मिल पाते. इन सबसे इतर ज़िंदगी जीने के लिए सांस लेना ज़रूरी होता है और सांस लेने के लिए ऑक्सीज़न. भला जमे हुए पानी में इन्हें ऑक्सीज़न कैसे मिलती होगी और ये किस तरह सर्दियों में सर्वाइव करते होंगे?
वीडियो में जमे मगरमच्छ को देख दंग हुए लोग
हाल ही में ट्विटर पर Tansu Yegan नाम के यूज़र ने एक क्लिप शेयर की है, जिसमें एक शख्स जमी हुई झील में से एक घड़ियाल को खोदकर बाहर निकाल रहा है. वीडियो में ही बताया गया है कि ये शख्स जॉर्ज होवर्ड है, जो बर्फ को खोदकर घड़ियालों को आज़ाद नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्हें थोड़ी राहत देने की कोशिश कर रहे हैं. वे इसके पीछे की वजह भी बता रहे हैं, जो हम आपको बताएंगे, लेकिन पहले आप ये वीडियो देखिए.
Alligators survive in frozen swamps by sticking their noses through the ice to breathe. Reptiles shut down their metabolism, and they don’t need to eat their heart rate slows down, their digestive system slows down, and they just sit and wait for the heat. pic.twitter.com/YAQiSwlOAc
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) December 16, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazing facts, Amazing wildlife video, Wildlife Viral Video
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 16:58 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com