प्रतीकात्मक फोटो
कर्नाटक के एक स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ने वाले छात्र की टीचर की पिटाई से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, टीचर ने 10 साल के छात्र की पहले बुरी तरह से पिटाई की, इसके बाद उसे स्कूल के पहली मंजिल की बालकनी से धक्का दे दिया। गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार को हुई।
पुलिस ने बच्चे के परिवार की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी टीचर फरार है। गडक जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिवप्रकाश देवराजू ने बताया, “मामला राज्य के उत्तरी हिस्से में हगली गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय का है। आरोप है कि स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट टीचर मुथप्पा ने चौथी क्लास के छात्र भरत की फावड़े से पिटाई की। फिर उसे बालकनी से फेंक दिया।”
मां का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा
मृतक छात्र की पहचान गडग के नरगुंड कस्बे के हदाली गांव के 10 वर्षीय भरत बराकेरी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी टीचर ने छात्र भरत की मां की भी पिटाई की थी, जो स्कूल में एक शिक्षिका भी हैं। फिलहाल उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी टीचर ने भरत पर फावड़े से उस वक्त हमला कर दिया, जब वह अपने दोस्तों से बात कर रहा था। इसके बाद लड़का दौड़कर अपनी मां गीता के पास गया। गीता ने जब अपने बेटे को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया।
टीचर के गुस्से का कारण पता नहीं चल पाया
गंभीर रूप से घायल छात्र को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में शिफ्त कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। नरगंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है। उनके गुस्से का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Latest India News
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in