इस कपल ने न केवल 35 साल के मेसी का जमकर सपोर्ट किया बल्कि उनकी टीम की जर्सी पहनकर फुटबॉल के लिए अपने प्यार को शो करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, आलिया और रणबीर इस दौरान जिस तरह से ड्रेसअप हुए थे, वो तो नोटिस करने लायक था ही लेकिन न्यू मॉम आलिया जिस तरह अपनी शेप में लौटती बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही थीं, उसने भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। (सभी फोटोज-योगेन शाह)
ग्लैमरस थी न्यू मॉम की अपील

दरअसल, अपनी बेटी को जन्म देने के बाद से आलिया भट्ट योगा के जरिए अपनी बॉडी को फिर से शेप में लाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, इसमें उनकी मेहनत रंग लाती भी दिख रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस न्यू मॉम को जब फिल्म मेकर लव रंजन के घर के बाहर स्पॉट किया गया था, तो उनका एकदम पहले वाला लुक देखने को मिला।
इस दौरान आलिया ने अपने लिए ऐसे कपड़े सिलेक्ट किए थे, जोकि कंफर्ट के हिसाब से तो एकदम गुड थे ही बल्कि इसमें उनकी पर्सनैलिटी को भी कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट होने में मदद मिल रही थी।
बढ़ा हुआ पेट-फूले गाल और चेहरे पर ग्लो, गर्भवती होने के बाद भी आलिया को छोटी सी फ्रॉक में देख हर कोई रह गया दंग
पति के साथ की ट्विनिंग

फुटबॉल के लिए क्रेजी नजर आईं आलिया भट्ट ने इस दौरान अपने पति रणबीर कपूर के साथ ट्विनिंग की थी। इस जोड़े ने मेसी की टीम वाली टी-शर्ट पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने अलग-अलग शेड की जींस वेअर की थी। सबसे पहले आलिया भट्ट की बात करें, तो उन्होंने वी गले की टी-शर्ट डाली थी, जिसके साथ बैगी पैटर्न वाली मॉम जींस वेअर की थी।
वहीं इस टी-शर्ट को लूज-फिट लुक में रखा था, जिसमें हॉफ स्लीव्स दी गई थीं। वहीं अपने लुक को उन्होंने गोल्डन हूप्स के साथ कम्पलीट किया था, जिसके साथ अपने बालों को खुला छोड़ा था। वहीं पैरों में उन्होंने न्यूड हील्स पहनी थीं, जोकि आलिया की फेवरेट वन में से एक हैं।
मम्मी बनने जा रहीं आलिया भट्ट ने छोटी सी फ्रॉक पहन दिखाया अपना क्यूट साइड, बढ़ा हुआ पेट संभालती लगीं प्यारी
रणबीर का तो गजब था स्वैग

अपनी पत्नी के साथ इस ऐतिहासिक मैच का आनंद लेने के लिए रणबीर कपूर ने भी खुद को मेसी के रंग में रंगा था। उन्होंने इस दौरान अर्जेंटीना की जर्सी पहनी थी, जिसमें फुल स्लीवस के साथ राउंड नेकलाइन दी गई थी। वहीं इस अपर के साथ एक्टर ने डार्क ब्लू कलर की डेनिम डाली थी, जिसके साथ सिर पर ब्लू कलर की केप भी लगाई थी।
रणबीर के फैंस इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि एक्टर फुटबॉल के जबरदस्त फैन है। वह अक्सर अपने सेलेब्रिटी फ्रेंड्स के साथ फुटबॉल मैच खेलने के लिए भी जाते हैं। ऐसे में उनके लिए इस मैच को मिस करने का की सवाल ही नहीं था।
1,2,3 और सिंदूर लगाई आलिया भट्ट को डोली नहीं गोदी में उठा ले गए रणबीर, शादी में ऐसी लगी दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी
दिल जीत लेगी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये केमिस्ट्री, कपल की ट्विनिंग देख इम्प्रेस हुए फैंस
Ranbir Kapoor Alia Bhatt: दिल जीत लेगी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये केमिस्ट्री, कपल की ट्विनिंग देख इम्प्रेस हुए फैंस
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com