डायबिटीज क्या है? ब्लड शुगर बढ़ने का पता कैसे लगाएं? डायबिटीज में ब्लड शुगर अनियंत्रित हो जाता है, जिसके कुछ लक्षण मिलते हैं। लेकिन ये लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि अक्सर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। ये संकेत डायबिटीज के आम लक्षणों से अलग होते हैं। आइए पहले डायबिटीज के आम लक्षण जान लेते हैं।
डायबिटीज में दिखने वाले आम लक्षण

- अत्यधिक प्यास लगना
- बार-बार पेशाब आना
- अत्यधिक भूख लगना
- जख्मों का धीमी गति से ठीक होना, आदि
गर्दन देती रहती है संकेत

गर्दन पर मैल जमना एक आम त्वचा संबंधी समस्या नहीं है, बल्कि इसके पीछे डायबिटीज हो सकती है। NCBI के मुताबिक, गर्दन पर त्वचा की सिलवटों का रंग गहरा होना एकैंथोसिस निगरिकन्स (Acanthosis Nigricans) कहलाता है। यह समस्या अक्सर डायबिटीज व इंसुलिन असंवेदनशीलता के कारण होती है।
सिर घूमना

भूख-कमजोरी के कारण सिर घूमना एक आम समस्या है। लेकिन इसके पीछे बढ़ा हुआ ब्लड शुगर भी हो सकता है। हेल्थलाइन के अनुसार, हाई ब्लड ग्लूकोज में बार-बार पेशाब आता है, जिसके कारण शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है। डिहाइड्रेशन से हुई पानी की कमी सिर घूमने का कारण बन सकती है।
चिड़चिड़ापन

ब्लड शुगर का लेवल आपके मूड पर गहरा प्रभाव डालता है। जब छिपी हुई डायबिटीज के कारण ब्लड शुगर ऊपर-नीचे होता है, तो मूड में तेजी से बदलाव आता है। लेकिन यह स्थिति अस्थायी होती है।
खुजली होना

हेल्थलाइन के मुताबिक, अनियंत्रित ब्लड शुगर के कारण नसों के फाइबर्स को नुकसान पहुंचता है। अक्सर यह समस्या हाथ और पैर की त्वचा पर ज्यादा होती है। इस नुकसान के कारण त्वचा पर खुजली होने लगती है।
ब्लड शुगर बढ़ने के असामान्य लक्षण

- मुंह से अजीब बदबू आना
- जोड़ों में दर्द होना
- मुंह सूखना
- जी मिचलाना
- नजर कमजोर होना, आदि
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर हैं ये लक्षण तो हो सकती है डायबिटीज
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com