दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती 25 दिसंबर को मनाई जाती है। जयंती की पूर्व संध्या पर साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें श्रोता जाने-माने कवि कुमार विश्वास और सर्वेश अस्थाना की रचनाएं सुन सकेंगे। सोमवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आवास पर हुई बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मौजूद थे।
ओपी राजभर ने 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था। लेकिन चुनाव के नतीजे आने के बाद उनकी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की राहें जुदा हो गईं। बीते कुछ समय से वह भाजपा नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं। चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वह भाजपा के साथ आ सकते हैं।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com