गठिया से जुड़े विभिन्न प्रकार के रोग जोड़ को प्रभावित कर सकते हैं। इसमें एक पुरानी बीमारी ऑस्टियोआर्थराइटिस है जिससे मध्यम आयु वर्ग और बुजुर्गों को प्रभावित करती है। इसके अलावा रुमेटीइड गठिया भी घुटने की खराबी का कारण बन सकता है। इससे जोड़ों में सूजन, दर्द और कठोरता हो सकती है। दर्दनाक गठिया के कारण जोड़ों को नुकसान हो सकता है।
आकाश हेल्थकेयर के डायरेक्टर और हेड ऑर्थोपेडिक्स, जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड स्पाइन सर्जरी डॉक्टर आशीष चौधरी बता रहे हैं कि नी रिप्लेसमेंट सर्जरी क्यों और कैसे की जाती है। सबसे बड़ी बात आपको सर्जरी से पहले और बाद में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपकी रिकवरी जल्दी हो सके।
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी क्यों की जाती है?

घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी घुटने में दर्द और सही तरह काम नहीं करने की वजह से की जाती है। घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता वाली सबसे आम स्थिति ऑस्टियोआर्थराइटिस है। अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपकी इसकी जरूरत पड़ सकती है।
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के रिस्क फैक्टर्स

किसी भी सर्जिकल प्रोसेस की तरह इसमें भी कुछ जटिलताएं हो सकती हैं। इससे आपको निम्न समस्याएं हो सकती हैं-
- खून बहना
- संक्रमण
- पैरों या फेफड़ों में रक्त के थक्के
- कृत्रिम अंग का ढीला पड़ना या घिस जाना
- फ्रैक्चर
- लगातार दर्द या अकड़न
सर्जरी से पहले इन बातों का रखें ध्यान

- आपका मेडिकल टेस्ट हो सकता है यह जानने के लिए कि आपका स्वास्थ्य बेहतर है।
- यदि आप किसी दवा, लेटेक्स, टेप और एनेस्थेटिक चीजों के प्रति संवेदनशील हैं या उनसे एलर्जी है तो अपने डॉक्टर को सूचित करें
- डॉक्टर को उन सभी दवाओं और हर्बल सप्लीमेंट्स के बारे में सूचित करें जो आप ले रहे हैं।
- यदि आप कोई थक्कारोधी दवाएं, एस्पिरिन, या रक्त के थक्के को प्रभावित करने वाली अन्य दवाएं ले रहे हैं तो अपने डॉक्टर को सूचित करें।
- यदि आप गर्भवती हैं या संदेह है कि आप गर्भवती हैं, तो आपको अपने डॉक्टर को सूचित करना चाहिए।
- आपको प्रक्रिया से आठ घंटे पहले, आम तौर पर आधी रात के बाद कुछ नहीं खाने को कहा जाएगा।
कैसे की जाती है नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

सर्जरी से पहले सभी जरूरी कामों को करने के बाद डॉक्टर घुटने के हिसे में एक चीरा लगाएगा। डॉक्टर घुटने के जोड़ की क्षतिग्रस्त सतहों को हटाएगा और जोड़ में कृत्रिम अंग लगाएगा। घुटने का कृत्रिम अंग मेटल और प्लास्टिक से बना होता है। चीरे को टांके या सर्जिकल स्टेपल से बंद कर दिया जाएगा। तरल पदार्थ को निकालने के लिए चीरा स्थल में एक नली रखी जा सकती है। इसके बाद हिस्से को पट्टी से बांध दिया जाएगा।
सर्जरी के बाद इन बातों का रखें ध्यान

घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए आमतौर पर कई दिनों तक अस्पताल में रहने की आवश्यकता होती है। कुछ दिनों तक आपको मशीन के जरिए मूवमेंट कराई जाएगी और दर्द के लिए दवाएं दी जाएंगी। बाद की सारी गंभीरता की जांच करने के बाद ही आपको छुट्टी दी जाएगी। घर पर सर्जिकल हिस्से को साफ और सूखा रखना महत्वपूर्ण है। जांच के बाद ही टांके या सर्जिकल स्टेपल हटा दिए जाएंगे।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com