realme 10 Pro+ 5G (Dark Matter, 128GB) (8GB RAM) एक ऐसा ही स्मार्टफोन है। इस फोन की MRP 27,999 रुपए है और आप इसे 7% डिस्काउंट के बाद 25,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर आपको 5% Cashback भी मिल सकता है।
Exchange Offer के तहत मिलता है भारी डिस्काउंट-
साथ ही अगर आप पुराना स्मार्टफोन Flipkart को वापस करते हैं तो आपको अलग से 17,500 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है। लेकिन इतना डिस्काउंट फोन की कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करता है। कंपनी की तरफ से फोन की 1 साल की वारंटी दी जा रही है और Accessories की अलग से 6 महीने की वारंटी मिल रही है।
realme 10 Pro+ 5G में मिलता है शानदार डिस्प्ले-
realme 10 Pro+ 5G में आपको 6.7 inch Full HD+ Display दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। फ्रंट कैमरा के लिहाज से भी ये फोन काफी बेहतर है क्योंकि इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। फोन की बैटरी को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें Mediatek Dimensity 1080 5G Processor भी मिलता है।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com