हालांकि, मोर्चा खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एमवीए के इस आंदोलन को नैनो मोर्चा बताया था। उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे की जैसी पार्टी है उसी प्रकार का यह नैनो मोर्चा था। इसी बात पर पलटवार करते हुए नागपुर में उद्धव ठाकरे ने फडणवीस पर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने सीधे देवेंद्र फडणवीस के शरीर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारा मोर्चा ‘फडणवीस साइज’ मोर्चा था।
फडणवीस ने क्या कहा था?
एमवीए पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि फिलहाल जैसी उद्धव ठाकरे की पार्टी की हालत है, मोर्चा भी बिल्कुल उसी तरह का निकाला गया है। देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसते हुए यह बताने का प्रयास किया है कि बगावत के बाद उद्धव ठाकरे के पास गिने-चुने विधायक और सांसद हैं। उसी प्रकार का यह मोर्चा भी था। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तीन पार्टियों के एक साथ आने के बावजूद इतना छोटा मोर्चा निकाला गया है। उन्होंने कहा कि हमने एमवीए नेताओं को यह कहा था कि वह यह मोर्चा आजाद मैदान में लेकर जाएं।
हमें पता था वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वह आजाद मैदान का एक कोना भी नहीं भर पाते। फडणवीस ने कहा कि इस मोर्चे के ड्रोन शॉट्स नहीं दिखाए गए, सब क्लोजअप शॉट्स दिखाए गए। ताकि लोगों की भीड़ दिखाई जा सके जो असल में थी ही नहीं। फडणवीस ने कहा कि मेरी नजर में यह मोर्चा पूरी तरह से फ्लॉप रहा है।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com