Avatar 2
Avatar 2 Box Office Collection: जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ फैंस को बहुत पसंद आ रही है, लेकिन चौथे दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। बता दें पिछले तीन दिनों से ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही थी, लेकिन चौथे दिन इस फिल्म ने जादू नहीं चला पाया। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की थी। फिल्म ‘अवतार’ साल 2009 में रिलीज हुई थी। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करने वाली ‘अवतार 2’ ने सोमवार को ठीक-ठाक कमाई की है, लेकिन चौथे दिन यानी सोमवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। ‘अवतार 2’ ने चौथे दिन 18.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Year Ender 2022: इन सेलेब्रिटी कपल्स के घर आई खुशखबरी, कोई शादी के 18 साल बाद तो कोई 5 महीने में बनी मां
पहले दिन-40.3 करोड़
दूसरे दिन- 42 करोड़
तीसरी दिन- 46 करोड़
चौथे दिन- 18.50 करोड़
कुल कारोबार- 147.30
KRK एक बार फिर बड़ी मुसीबत में, नहीं मिली मानहानि केस में राहत
फिल्म ‘अवतार’ साल 2009 में रिलीज हुई थी। फैंस इसके दूसरे पार्ट का 12 साल से इंतजार कर रहे थे। ‘अवतार 2’ भारत में 3800 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई है। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को भारत में छह भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिनमें अंग्रेजी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी शामिल है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद ये फिल्म कुछ वेबसाइटों पर फुल एचडी में लीक हो गई है। फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में सैम वर्थिंगटन, जोए साल्डाना, केट विंसलेट, सिगौरनी वीवर, स्टीफन लैंग, ब्रिटेन डाल्टन जैसे कलाकार नजर आएंगे।
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in