बिहार पुलिस
पटना: बिहार में शराबबंदी लागू तो है लेकिन असली हकीकत कुछ और ही है। जहरीली शराब से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा मामला ये है कि बगहा में शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला हुआ है और इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बता दें कि बिहार में बीते कई सालों से शराब बेचना और खरीदना अवैध है। यहां शराब का उत्पादन करना अवैध तो है लेकिन परदे के पीछे सब कुछ चल रहा है। आप थोड़ा सा ज्यादा खर्च करिए आपको आपके घर पर शराब पहुंचा दी जाएगी। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे ये साफ हो जाता है।
राज्य में खूब चल रहा अवैध शराब का कारोबार
शराबबंदी के बावजूद राज्य में जहरीली और नकली शराब का धंधा खूब चल रहा है। इस शराब को पीने की वजह से पिछले दिनों 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी भी जहरीली शराब बेची और पी जा रही है। इस मामले को लेकर बिहार विधानसभा में भी जमकर हंगामा हो चुका है।
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in