नई दिल्ली. एक्टर पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) अपने एक बयान को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. पीयूष मिश्रा ने एक बार फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तुलना बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से कर डाली है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस एक्टर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म मेकर्स की तारीफों के पुल बांधे हैं. पीयूष मिश्रा के मुताबिक साउथ के फिल्म मेकर्स ज्यादा बुद्धिमान हैं और वह फिल्मों के साथ अलग-अलग तरह के प्रयोग करते रहते हैं, जबकि बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स एक ही फॉर्मूला पर फिल्म बनाते हैं.
आपको बता दें कि पीयूष मिश्रा एक बड़े बैंड के साथ अपनी ‘आरंभ है प्रचंड’ म्यूजिक सीरीज के तहत रायपुर में परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं. वह ‘तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा’ नामक एक पुस्तक भी लिख रहे हैं, जो उनकी आत्मकथा है. ये किताब 13 जनवरी, 2023 को लॉन्च होने के लिए तैयार है. एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पीयूष मिश्रा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दक्षिण भारतीय सिनेमा से कमतर होने के कारण गिनाए हैं.
Bollywood vs South Cinema: कौन बड़ा या कौन कमतर
पीयूष मिश्रा ने ‘पुष्पा’ की तारीफ करते हए कहा कि ‘पुष्पा’ विशिष्ट शैली की फिल्मों में से है. लेकिन उसे ऑडियंस के सामने एकदम नए तरीके से पेश किया गया था. तमिल और मलयालम बहुत पुरानी भाषाएं हैं और ये भाषाएं बहुत पुरानी संस्कृतियों का हिस्सा हैं. शायद यही वजह है कि वहां के फिल्म निर्माता अपनी फिल्म की डिटेल्स को लेकर बहुत काम करते हैं. साथ ही किसी भी फिल्म को बनाने से पहले वह लोग बहुत रिसर्च भी करते हैं.
उत्तर भारत में ऐसी कोई फिल्म नहीं बन रही है जो इंसान की असल जिंदगी पर कोई प्रभाव डाल सके. हालांकि राजकुमार हिरानी और उनकी फिल्म ‘3 इडियट्स’ इस मायने में अलग है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक अधिक बुद्धिमान हैं और हमारी (बॉलीवुड निर्देशकों की) तुलना में अधिक प्रतिभावान भी हैं. यह हमारी मूर्खता है कि हम हमेशा एक ही फॉर्मूला पर काम कर रहे हैं.
साउथ की फिल्म ‘पुष्पा’ बहुत सारे एक्शन, हिंसा और आकर्षक दृश्यों के साथ अपनी शैली की विशिष्ट फिल्म है. लेकिन इसे ऑडियंस के सामने नए तरीके से प्रस्तुत किया गया.
पीयूष मिश्रा बताते हैं कि उन्होंने हाल ही में अपनी पहली साउथ इंडियन फिल्म ‘इंडियन 2’ में शंकर के साथ काम किया. उन्हें पता चला कि साउथ फिल्म मेकर्स के पास कितने नए आइडिया हैं. शंकर की तारीफ करते हुए पीयूष कहते हैं, “वह एक आइडिया को अलग-अलग तरीके से पेश कर सकते हैं जो कल्चर को बेहतरीन तरीके से दर्शाता है”.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 18:02 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com