Devoleena First Appearance
Devoleena First Appearance: टीवी की ‘गोपी बहू’ देवोलीना हाल ही में जिम ट्रेनर शाहनवाज के साथ शादी के बंधन मं बंधी हैं। देवोलीना ने 14 दिसंबर को शादी की है। देवोलीना भट्टाचार्जी इंटर रिलिजन शादी की हैं, जिस कारण फैंस उन्हें बहुत ट्रोल करते हैं।
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को शादी के बाद पहली बार उनके पति शाहनवाज के साथ पब्लिक में देखा गया। बता दें देवोलीना भट्टाचार्जी इस दौरान पिंक कलर के सिंपल से सूट में नजर आई। इस लुक में देवोलीना काफी प्यारी लग रही थीं। उन्होंने इस लुक को पूरा करने के लिए मंगलसूत्र और सिंदूर कैरी किया है। वही उनके पति शाहनवाज ने लाइट ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है। इस मौके को और भी खास बनाने के लिए कपल ने तू मेरी हीर, मैं तेरा राँझा गाने पर रोमांटिक डांस किया है।
Avatar 2 Box Office Collection: ‘अवतार 2’ की कमाई में आई तेजी से गिरावट, चौथे दिन हुआ इतने का बिजनेस
हाल ही में एक यूजर ने ‘गोपी बहू’ का मजाक बनाते हुए उनसे पूछा था कि आपका बेबी हिंदू होगा या मुसलमान? इस सवाल पर देवोलीना ने यूजर की बोलती बंद कर दी थी। एक्ट्रेस ने लिखा था मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान आप कौन? आपको इतनी अगर बच्चों को लेकर चिंता हो रही है, तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं, जाइए एडोप्ट कीजिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम चुनिए। मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम। आप कौन? बता दें यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।
KRK एक बार फिर बड़ी मुसीबत में, नहीं मिली मानहानि केस में राहत
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in