बच्चे से लेकर बूढ़ों तक हर कोई क्रिसमस की छुट्टियों की शामें अपने परिवार के साथ गर्म कमरे में क्रिसमस फिल्में देखकर बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी अच्छी क्रिसमस फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो हॉलीवुड की कुछ शानदार और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली क्रिसमस फिल्मों की सूची नीचे दी गई है।
क्रिसमस का जश्न एक हफ्ते पहले से शुरू हो जाता है। इस दौरान लोग अपने घरो में क्रिसमस ट्री सजाते हैं, दोस्तों और परिवारवालों के साथ पार्टी करते हैं। लेकिन क्रिसमस की छुट्टियां क्रिसमस फिल्मों के बिना अधूरी सी लगती हैं। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक हर कोई क्रिसमस की छुट्टियों की शामें अपने परिवार के साथ गर्म कमरे में क्रिसमस फिल्में देखकर बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी अच्छी क्रिसमस फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो हॉलीवुड की कुछ शानदार और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली क्रिसमस फिल्मों की सूची नीचे दी गई है, देखने के लिए स्क्रॉल करें।
द ग्रिंच (The Grinch)- किताब ‘हाउ द ग्रिंच स्टोल क्रिसमस’ पर आधारित यह एनिमेटेड फिल्म एक शानदार क्रिसमस फिल्म है, जिसका आप पूरे परिवार के साथ मिलकर आनंद ले सकते हैं। फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 512 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। यह फिल्म FX Now, Fubo और DirecTV पर उपलब्ध है।
होम अलोन और होम अलोन 2 (Home Alone)- साल 1990 और 1992 में रिलीज हुई इन फिल्मों का लोगों के बीच आज भी एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इस फिल्म में एक परिवार अपने छोटे बच्चे को घर पर अकेला छोड़ देते हैं। इस दौरान घर में दो चोर घुस जाते हैं, जिनसे बच्चा खुद को बड़ी ही समझदारी के साथ बचाता है। दूसरी फिल्म में मुख्य किरदार न्यू यॉर्क की गलियों में खो जाता है और उसके पीछे गुंडे पड़ जाते हैं और फिर वह खुद को उनसे बचाता है। इन दोनों फिल्मों ने दुनियाभर में 300 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है। होम अलोन फ्रैंचाइजी की पहली दो फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
द सांता क्लॉज (The Santa Clause)- इन छुट्टियों में आप साल 1994 में रिलीज हुई द सांता क्लॉज को फैमिली के साथ मिलकर देख सकते हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार अपनी छत से गलती से सांता क्लॉज को गिरा देता है, जिसके बाद उसे सांता क्लॉज की जगह लेनी पड़ती है। फिल्म रोमांच से भरी है और आपकी शाम को शानदार बनाने के लिए बढ़िया रहेगी। आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
द हॉलिडे (The Holiday)- क्रिसमस पर कोई रोमांटिक फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो 2006 में रिलीज़ हुई ‘द हॉलिडे’ आपके लिए बढ़िया रहेगी। इस फिल्म की कहानी इंग्लैंड और अमेरिका की रहने वाली दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने आस-पास मौजूद लड़कों से परेशान हैं। ऐसे में दोनों महिलाएं एक दूसरे के घर एक्सचेंज कर लेती हैं और फिर उन्हें वहां रहने वाले लोकल लड़कों से प्यार हो जाता है। इस फिल्म ने 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई की थी, इसे आप DirecTV पर देख सकते हैं।
www.prabhasakshi.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.prabhasakshi.com