LG की 32 इंच स्मार्ट टीवी की रिटेल कीमत 23,990 रुपये है। जिसे फ्लिपकार्ट पर 35 फीसद डिस्काउंट पर 15,490 रुपये में खरीद पाएंगे। वही LG की 32 इंच स्मार्ट टीवी को 11 हजार रुपये के एक्सचेंज ऑफर के बाद 4,490 रुपये में खरीद पाएंगे। हालांकि एक्सचेंज ऑफर आपकी स्मार्ट टीवी के कंडीशन पर निर्भर करेगा। स्मार्ट टीवी को 10 फीसद बैंक डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। अगर आपको LG की 32 इंच स्मार्ट टीवी पसंद नहीं आती है, तो स्मार्ट टीवी को 7 दिनों में वापस कर पाएंगे। स्मार्ट टीवी को 537 रुपये ईएमआई ऑप्शन पर खरीद पाएंगे। इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर 1 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है।
LG 32 inch Ready LED Smart TV के स्पेसिफिकेशन्स
LG की 32 इंच HD Ready LED स्मार्ट टीवी WebOS TV बेस्ड होगी। स्मार्ट टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें HD Ready डिस्प्ले दिया जाएगा। स्मार्ट टीवी का पिक्चर रेजोल्यूसन 1366 x768 पिक्सल है। इसका साउंड आउटपुट 10W है। जबकि स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60 Hz है। स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, बिल्ड इन गूगल असिस्टेंट, बिल्ड इन एलेक्सा और इंटेलिजेंट वॉइस रिकग्निशन सपोर्ट दिया जाएगा।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com