यही तो एक बड़ी वजह भी है कि वह जब भी अपनी कोई फोटो डंप करती हैं, तो अपनी क्रिएटिव साइड शो करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न कर्वी बॉडी वाली इस बाला को बोल्ड कट वाले ऑउटफिट पहनने से कोई परहेज जो नहीं है। अपने बिंदास-बेबाक और बेखौफ एटिट्यूड वाले स्टाइल में वह जब एक्सपेरिमेंटेशन का तड़का लगाती हैं, तो बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस भी उनके आगे फीकी पड़ती नजर आती हैं। इस बार भी उन्होंने बिल्कुल यही कमाल कर दिखाया है। (सभी फोटोज-@haileybieber इंस्टाग्राम)
टी-शर्ट ने घुमा दिया दिमाग

दरअसल, मिसेज बीबर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ पिक्स को शेयर किया था, जिसमें वह अपने मेकअप रूम में बैठे हुए पोज दे रही थीं। शेयर्ड की गई इन फोटोज में यूं तो उन्होंने बहुत ही कम्फर्टेबल क्लोद्स पहने हुए थे, लेकिन उनका डिज़ाइन ऐसा था, जिसे पहली नजर में समझ पाना थोड़ा मुश्किल था।
ऐसा इसलिए क्योंकि हेली ने इस दौरान टी-शर्ट डाली थी, जिसके साथ लोअर बॉडी को कवर करने के लिए उन्होंने केवल अंडरवियर ही पहना था।
टेढ़ी उंगली को देख ट्रोल्स ने उड़ाया था मजाक, 150 करोड़ रुपये की इस मालिकन ने यूं की थी बोलती बंद
टी-शर्ट पर बनी थी बिकिनी

फोटो क्लिक कराने के लिए हैली ने जो ऑउटफिट पिक किया था, उसमें राउंड नेकलाइन के साथ रेगुलर स्लीव्स दी गई थीं। वहीं इस अटायर की फिटिंग को लूज फिट लुक में था, जिसका कलर-डिज़ाइन और स्टाइल काफी हटकर रखी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि हेली की इस टी-शर्ट में टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करती एक महिला को दिखाया गया था, जिसने क्रोशे फैब्रिक से बनी बिकिनी पहनी थी।
वहीं इसका कलर भी स्किनी था, जिसकी वजह से पहली नजर में ऐसा लगा कि ये टू पीस हेली ने ही पहना हुआ है। वहीं अगर आप गौर करेंगे तो देखेंगे कि इसमें बस्ट पार्ट को भी हाइलाइट किया गया है, जोकि ऑउटफिट को नोटिस करने लायक बना रहा था।
यूं किया लुक को कम्पलीट

अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए हैली ने फेस पर न्यूड मेकअप लगाया था, जिसके साथ उन्होंने चेहरे के बाकी पार्ट्स को बिल्कुल भी टच नहीं किया था। वहीं ड्रेस को हिंट करते हुए उन्होंने लिप्स पर पिंक कलर वेअर किया था, जोकि उनके लुक को एक्स्ट्रा स्मार्ट बनाता दिखा। कानों में उन्होंने गोल्डन हूप्स डाले थे, जिसके साथ हाथों पर ब्लड रेड नेलपेंट लगाई थी।
वहीं बालों को हैली ने इन स्टाइल प्रोसेस में छोड़ा हुआ था, जोकि ओवरऑल लुक के साथ एक अच्छी चॉइस रही।नो डाउट ओवरऑल हैली काफी ज्यादा सेक्सी लग रही थीं।
ऑस्ट्रेलिया की इस क्रिकेटर ने साड़ी पहनकर सोशल मीडिया पर मचा दिया हल्ला, हाथों में लगाई मेहंदी भी
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com