वार्म-अप के फायदे (Warm Up Benefits):शरीर के लिए वार्म-अप इसलिए जरूरी है ताकि शरीर में ब्लड फ्लो तेज हो सके। ब्लड फ्लो तेज होने से मसल्स को भारी वर्कआउट के लिए तैयार किया जाता है। जिससे मसल्स टीअर, मसल्स क्रैप आदि का खतरा कम किया जा सकता है। आइए फिटनेस ट्रेनर चार्ली एटकिन्स द्वारा बताई गई 4 बेस्ट वार्म अप एक्सरसाइज और उसके फायदे जानते हैं।
बेस्ट वार्म अप एक्सरसाइज कैसे करें?
एडक्टर रॉक – Adductor Rock

एडक्टर रॉक एक्सरसाइज कूल्हों और घुटनों की मसल्स के लिए काफी अच्छी है। अगर आप ग्लूट या लेग वर्कआउट कर रहे हैं, तो इस वार्म अप एक्सरसाइज (Hips and Knee Warm Up) को जरूर करें।
स्कैपुला कंट्रोल्ड आर्टिकुलर रोटेशन (Scap CARs)

स्कैप कार में नियंत्रित और छोटे मूवमेंट किए जाते हैं। यह मूवमेंट आपके कंधों की स्कैपुला हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद (Shoulder Warm Up) है। इसे करके बटरफ्लाई, शोल्डर प्रेस जैसी एक्सरसाइज में कंधे की चोट से बचा जा सकता है।
कैट काऊ पोज

कैट काऊ पोज योगा का एक आसन है, जिसे मार्जरीआसन या बितिलासन भी कहा जाता है। इसे पोज को करने से शरीर का पोस्चर और बैलेंस सुधरता है। वहीं, कमर व गर्दन की मांसपेशियों को एक बेहतरीन स्ट्रेच मिलता है।
डाउन डॉग प्लैंक

डाउन डॉग प्लैंक दो एक्सरसाइज से मिलकर बना है। जिसमें डाउनवर्ड डॉग पोज और प्लैंक एक्सरसाइज होती हैं। ये दोनों एक्सरसाइज करके कंधों, कूल्हों और पिंडलियों की मांसपेशियों को खोला जाता है। इस वार्म अप को शोल्डर वर्कआउट, लेग वर्कआउट आदि से पहले किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com