केंद्र ने राज्यों से क्या कहा
पवार ने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए राज्य को पार्टी के दायरे से ऊपर उठना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जापान, अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के नये स्वरूप पर नजर बनाये रखने के लिए पॉजिटिव नमूनों के पूरेजीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) को सुरक्षित रखने का आग्रह किया।
चीन में फिर कोरोना की तबाही, लगा लाशों का अंबार… भारत सतर्क!
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा था कि इस तरह की कवायद कोरोना के नए वैरिएंट का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सुविधा प्रदान करेगी।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com