नई दिल्ली: कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा ( Actor Darshan Thoogudeepa) पर 18 दिसंबर की शाम को एक फैन ने चप्पल फेंक कर नाराजगी जताई थी. वे तब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रांति’ का प्रमोशन कर रहे थे. लोग दर्शन के विवादित बयान से नाराज थे, हालांकि आम से लेकर खास लोगों ने घटना की निंदा की है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. एक्टर दर्शन से पहले, सलमान खान (Salman Khan), गौहर खान, शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) जैसे सेलेब्स को अपने जानने वालों या फैंस की नाराजगी का शिकार बनना पड़ा था. आइए, जानते हैं कि ये सितारे अरेआम क्यों जलील हुए थे. (फोटो साभार: Instagram@gauaharkhan@beingsalmankhan@adityanarayanofficial)
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com