मुबंई. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर जहां एक तरफ दर्शकों को बीच बज बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म में को लेकर सोशल मीडिया बवाल मचा हुआ है. हालांकि इससे शाहरुख खान के स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है. इन्हीं सब के बीच किंग खान ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करा लिया है. जी हां! शाहरुख खान को ‘एम्पायर मैगजीन’ ने दुनिया के 50 महान एक्टर्स की लिस्ट में शुमार किया गया है. इस लिस्ट में शामिल होने वाले शाहरुख इकलौते भारतीय हैं.
बता दें कि इस लिस्ट में शाहरुख खान के अलावा टॉम हैंक्स, मेरिल स्ट्रीप , डेनजेल वाशिंगटन, नताली पोर्टमैन, डेविस रॉबर्ट डी नीरो और जेक निकोल्सन जैसे हॉलीवुड स्टार्स का भी नाम शामिल है.
शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की. उन्होंने इस बारे में बताते हुए अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “सर्वकालिक 50 महानतम अभिनेताओं की सूची में शाहरुख खान, एकमात्र भारतीय जिस पर हमें हमेशा गर्व है.”

फोटो साभार पूजा ददलानी इंस्टाग्राम पोस्ट
गौरतलब है शाहरुख खान ने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम कर यह नाम बनाया है. अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्टर जल्द ही ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी ‘ में नजर आएंगे. हालांकि वर्तमान समय में ‘पठान’ को लेकर तो हर तरफ विवाद बना हुआ है, यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 15:03 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com