भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक
Coronavirus BF7: दुनिया भर में कोरोना वायरस एक बार फिर से कहर बरपाने को तैयार है। चीन में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट BF7 के कारण संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब भारत में भी ओमिक्रोन के इस नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। गुजरात के वडोदरा में NRI महिला में ओमिक्रोन का ये नया वेरिएंट BF7 मिला है। गुजरात में ऐसे दो मरीज मिले हैं। एक केस ओडिशा से सामने आया है। देश में कुल चार BF7 के मरीज मिले हैं।
गुजरात में BF7 वेरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, अभी एक मरीज में BF7 वेरिएंट की पुष्टि नहीं की गई है और सैंपल को आगे जांच के लिए भेजा गया है। देश में BF7 वेरिएंट के पहले भी मामले दर्ज किए गए हैं। अक्टूबर में भी एक केस दर्ज किया गया था। हालांकि, इस वक्त चीन में ओमिक्रोन का ये नया वेरिएंट BF7 कहर बरपा रहा है। इसे लेकर भारत में तैयारी शुरू कर दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज बुधवार को एक अहम मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि पैनिक होने की जरुरत नहीं है। मीटिंग में फैसला लिया गया कि कोरोना वायरस को लेकर हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय में समीक्षा बैठक होगी। देश में कोरोना टेस्टिंग पर्याप्त मात्रा में हो रही है। बीच-बीच मे स्वास्थ्य मंत्रालय फैसला लेगा कि क्या और कदम उठाए जाने हैं।
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने पर जोर
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मीटिंग में इस बात पर भी जोर दिया कि अब एक बार फिर सभी को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की जरुरत है। उनकी तरफ से बूस्टर डोज लेने पर भी जोर दिया गया।
ओमिक्रोन का नया वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक
गौरतलब है कि ओमिक्रोन का ये नया सब-वेरिएंट BF7 डेल्टा वेरिएंट से भी काफी ज्यादा संक्रामक है। ओमिक्रोन का BF7 वेरिएंट इम्युनिटी को धोखा देने में माहिर है और ये काफी तेजी से फैलता है। इसका RO 10 से ज्यादा है। यानी एक संक्रमित व्यक्ति 19 लोगों को संक्रमित कर सकता है।
Latest India News
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in