
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में तेजी लौटी थी। वहीं, आज फिर हरे निशान में खुलने के बाद बिकवाली हावी हो गई। बुधवार को सभी सेक्टर के शेयर में जबरदस्त बिकवाली से सेंसेक्स 635.05 (1.03%) अंक टूटकर 61,067.24 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 186.20 (1.01%) अंक गिरकर 18,199.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सभी काउंटर में बिकवाली दर्ज की गई। बैंकिंग, फार्मा, मेटल, Auto से लेकर एफएमसीजी के शेयरों में 2% से 3% फीसदी गिरावट दर्ज की गई। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में आज की गिरावट के बाद अपना अहम सपोर्ट तोड़ दिया है। LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड, एस रंगनाथन ने बताया कि चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले में एकदम से उछाल आने से बाजार की धारणा प्रभावित हुई। इसके चलते हेल्थकेयर, आईटी समेत सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। कल वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में और बड़ा उठा-पटक देखने को मिल सकता है। आगे बाजार और नीचे की ओर जा सकता है।
Latest Business News
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in