दिसंबर आते ही दुनिया के कई हिस्सों में जोरदार ठंड पड़ने लगती है. भारत के उत्तरी इलाकों में जहां लोग ठंड से जूझ रहे हैं, वहीं कनाडा और पश्चिमी देशों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अब यूं तो लोग इन दिनों में अपनी रजाई-कंबल में दुबके रहना चाहते हैं पर बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने जोश और उत्साह के दम पर दूसरों को हिम्मत देने का काम करते हैं. ऐसा ही कनाडा (Canadian man dance in -40 degree video) के रहने वाले एक सिख व्यक्ति कर रहे हैं जिनका वीडियो वायरल हो रहा है.
कनाडा के यूकोन में रहने वाले गुरदीप पांधेर (Gurdeep Pandher) सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं. ट्विटर पर उन्हें 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. कारण है उनका भांगड़ा (Bhangra in snow video) डांस. दरअसल, गुरदीप अक्सर भांगड़ा करते हुए वीडियोज पोस्ट करते हैं और जो लोगों को बहुत पसंद आता है. हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया है जो आपको सर्दी में गर्मी का मजा जरूर देगा.
Today, it’s -40ºC/-40ºF in the Yukon wilderness around my cabin. Nature is calm, frigid, cold and utterly stunning. The air is freezing but still very refreshing for the lungs. In this natural environment, I danced to create warmth. I’m dispatching the good vibe to the world. pic.twitter.com/t16l62yWf0
— Gurdeep Pandher of the Yukon (@GurdeepPandher) December 19, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 17:17 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com