भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने बुधवार को कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे का कुल परियोजना कार्य जून, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। यह हवाई अड्डा विकास परियोजना 242 करोड़ रुपये की है। इसमें एक टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण और एयरसाइड सुविधाओं का विकास शामिल है। एएआई ने बयान में कहा, ‘‘6,000 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्रफल के साथ नए टर्मिनल भवन की क्षमता व्यस्त समय में 300 यात्रियों को सेवाएं देने की होगी। इसकी सालाना क्षमता छह लाख यात्रियों की होगी।” एएआई ने कहा कि 52 प्रतिशत विकास कार्य पूरा हो चुका है और उत्तर प्रदेश में अयोध्या हवाई अड्डे का कुल परियोजना कार्य अगले साल जून तक पूरा होने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि हवाई अड्डे का डिज़ाइन राम मंदिर के विचार और भावना को प्रतिबिंबित करेगा।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com