मुंबई. Oscar 2023 Nomination: एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और गुजराती फिल्म ‘द लास्ट फिल्म शो’ (छैलो शो) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. फिल्म को ऑस्कर 2023 अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. इसके अलावा दो भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट्स व्हिस्पर्स’ को सेलेक्ट किया गया है. इन भारतीय फिल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज को अलग-अलग कैटेगरी में सेलेक्ट किया गया है. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुईं इन भारतीय प्रोजेक्ट्स की जानकारी अकादमी द्वारा जारी किए गए बयान से मिली है.
‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री आदि की घोषणा की, जिनमें डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म, इंटरनेशनल फीचर फिल्म, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर), म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग), एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म, साउंड और विजुअ इफेक्ट्स शामिल हैं.
‘Chello Show’ के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का ल्यूकेमिया से निधन
‘छैलो शो’ का दुनिया की 14 फिल्मों से मुकाबला
पान नलिन द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म ‘छैलो शो’ (लास्ट फिल्म शो) सिनेमा के प्रेम में डूबे सौराष्ट्र के एक गांव के युवा लड़के की कहानी है. अकादमी पुरस्कारों की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ‘छैलो शो’ का मुकाबला 14 अन्य फिल्मों से होगा, जिनमें ‘अर्जेंटीना 1985 (अर्जेंटीना), ‘डिसीजन टू लीव’ (दक्षिण कोरिया), ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट'(जर्मनी),”क्लोज’ (बेल्जियम) और ‘द ब्लू काफ्तान'(मोरक्को) शामिल हैं.
‘आरआरआर’ का ‘वकांडा फोरेवर’ और ‘अवतार 2’ से मुकाबला
‘आरआरआर’ के ‘नाटु नाटु’ सॉन्ग को बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग) कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस गीत का मुकाबला भी 14 अन्य गानों से होगा, जिनमें ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’ का ‘नथिंग इज लॉस्ट (यू गिव मी स्ट्रेंथ)’, ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ का ‘लिफ्ट मी अप’, ‘गुइलेर्मो डेल टोरोज पिनोचियो’ का ‘सियाओ पापा’ और ‘टॉप गन: मेवरिक’ का ‘होल्ड माई हैंड’ और ‘व्हेयर द क्रैडैड्स सिंग’ का ‘कैरोलाइना’ शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Oscar, Oscar Awards, RRR Movie
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 10:19 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com