हाइलाइट्स
अरिजीत सिंह ने गाया है ‘झूमे जो पठान’.
शाहरुख और दीपिका का नया गाना आज होगा रिलीज.
मुंबई. फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के पहले गाने पर भारी हंगामे के बाद आज मेकर्स फिल्म का दूसरा गाना ‘झूमा जो पठान’ (Jhoome Jo Pathaan) रिलीज करने जा रहे हैं. जाहिर है सभी की निगाहें अब इस गाने पर टिकी हैं. ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) के बाद यह गाना भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर ही फिल्माया गया है. वहीं, गाने में सलमान खान (Salman Khan) की भी झलक दिखेगी. यह गाना अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने गाया है और उम्मीद की जा रही है कि उनकी आवाज से सजा यह गाना शाहरुख के लिए हिट साबित होगा.
अरिजीत सिंह ने शाहरुख के लिए कम ही गानों में आवाज दी है. अपनी दिलकश आवाज से सुनने वालों के दिलों में जगह बनाने वाले अरिजीत के लिए भी आज का दिन खास हो सकता है. अरिजीत ने फिल्म ‘दिलवाले’ के गाने ‘गेरुआ’ (Gerua) और ‘जब हैरी मेट सेजल’ के गाने ‘हवाएं’ (Hawayein) को आवाज दी थी. ये दोनों ही गाने हिट साबित हुए थे.

Poster
‘गेरुआ’ को मिले 445 मिलियन से ज्यादा व्यूज
शाहरुख और काजोल पर फिल्माया गया गाना ‘गेरुआ’ खास हिट हुआ था. गाने को अब तक 445 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, ‘हवाएं’ में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा नजर आई थीं. यह गाना भी चार्टबस्टर में शामिल रहा था. इसे अब तक 415 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ‘झूमे जो पठान’ भी श्रोताओं को पसंद आएगा.
शाहरुख कर चुके हैं तारीफ
शाहरुख भी अरिजीत की आवाज को पसंद करते हैं. हाल ही ‘आस्कएसआरके’ सेशन के दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में अरिजीत को हीरा बताया था. शाहरुख ने ही बताया था कि फिल्म ‘पठान’ का अगला गाना अरिजीत की ही आवाज में है. उधर, इस गाने में सलमान खान के भी नजर आने खबर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arijit Singh, Deepika padukone, Shah rukh khan, Shahrukh Khan pathan
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 09:18 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com