शादी के लिए दुल्हन भले ही लाख उत्साहित हो, पर उसके मन में इस बात का दुख जरूर रहता है कि वो अपने घर को छोड़कर दूसरे के घर चली जाएगी. मां-बाप से अलग होने का गम उन्हें खूब सताता है. इस एहसास की झलक साफ देखने को मिली एक वायरल वीडियो में जिसमें दुल्हन ने अपने माता-पिता के लिए डांस (Bride crying while dancing video) किया और स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगी.
इंस्टाग्राम अकाउंट @d_d_makeover_ पर कुछ दिनों पहले एक दुल्हन का डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया गया था जो खूब वायरल हो रहा है. आजकल शादियों में दुल्हनों का डांस (Bride dancing on Tujh Mein Rab Dikhta Hai) करना आम बात हो गई है. दूल्हे के साथ मिलकर या उसके लिए दुल्हन खास डांस परफॉर्मेंस तैयार करती है पर ऐसा कम ही देखा गया है कि कोई लड़की शादी से जुड़े अपने फंक्शन के मौके पर माता-पिता के लिए डांस करे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 10:28 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com