Bride Groom Kidnap
नाम से तो आपको ये किसी फिल्म का नाम लग रहा होगा, पर असल में, भारत में ये विवाह (Jabariya Shaadi) आम है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में जबरिया शादी, या पकड़ुआ शादी का चलन पुराना है. यहां दूल्हे को दुल्हन के परिवार वाले किडनैप कर लेते हैं (Bride Groom Kidnap). इस प्रथा में अमीर और अच्छी नौकरी करने वाले लड़कों को इस तरह किडनैप किया जाता है और फिर उनकी जबरदस्ती शादी कर दी जाती है. इससे लड़की वालों को दहेज नहीं देना पड़ता है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com